scorecardresearch
 

8 जून को भारत आ रहे हैं चीन के विदेश मंत्री

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से उत्साहित चीन अब अपने विदेश मंत्री को भारत भेज रहा है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी 8 जून को भारत आएंगे और यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से उत्साहित चीन अब अपने विदेश मंत्री को भारत भेज रहा है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी 8 जून को भारत आएंगे और यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

चीन के प्रधाम मंत्री ली किछियांग ने गुरुवार को भारत के नए पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया और बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते बनाने की इच्छा जताई. ली नरेन्द्र मोदी को बधाई देने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री थे. ली ने नरेन्द्र मोदी को चुनाव में विजयी होने पर बधाई दी. दोनों के बीच 25 मिनट तक बातचीत हुई.

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चीन भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने ली को धन्यवाद दिया और कहा कि हम उनके साथ काम करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement