scorecardresearch
 

मोदी से मिले चीनी उपराष्ट्रपति, अहम समझौतों पर हुए दस्तखत

चीन के उप राष्ट्रपति ली युआनचाओ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इससे पहले भारत और चीन के बीच उप राष्ट्रपति ली युआनचाओ और भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में जल संसाधन और संस्कृति क्षेत्रों में दो ज्ञापन पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए.

Advertisement
X

चीन के उप राष्ट्रपति ली युआनचाओ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इससे पहले भारत और चीन के बीच उप राष्ट्रपति ली युआनचाओ और भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की मौजूदगी में जल संसाधन और संस्कृति क्षेत्रों में दो ज्ञापन पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बीते साल भारत यात्रा और इस साल मई में अपनी चीन यात्रा का गर्मजोशी से जिक्र किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच रेलवे, स्मार्ट शहर, आधारभूत ढांचा और शहरी परिवहन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं का भी जिक्र किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, 'भारत और चीन सहयोग का दायरा व्यापक हो रहा है. दोनों देशों के बीच जल संसाधन एवं संस्कृति क्षेत्रों में समझौते हुए हैं. इस अवसर पर भारत और चीन के उप राष्ट्रपति मौजूद थे.'

चीन के उप राष्ट्रपति ली ने गुरुवार शाम को नई दिल्ली पहुंचने से पहले कोलकाता का दौरा भी किया, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. वह मंगलवार को औरंगाबाद गए थे और अजंता गुफा देखी थी. चीन के किसी उप राष्ट्रपति की पिछले 60 वर्षो में यह पहली भारत यात्रा है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement