चीन चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन का दौरा फरवरी में करें न कि साल के उत्तरार्ध में. चीन के प्रधानमंत्री ली कीकियांग ने इस आशय का न्योता भेजा है. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.
पेइचिंग में अधिकारियों ने अखबार को बताया कि फरवरी के पहले-दूसरे हफ्ते में मोदी की यात्रा काफी अच्छी रहेगी. पीएम मोदी फरवरी के अंतिम सप्ताह से मई तक संसद के बजट सत्र में व्यस्त रहेंगे.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सितंबर में भारत का दौरा किया था. अब मोदी की चीन जाने की बारी है. चीन का कहना है कि पीएम मोदी को पहले बुलाने के पीछे उनकी मंशा यह है कि दोनों नेता उसके बाद लगातार कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय बैठकों में व्यस्त रहेंगे.
लेकिन भारत की समस्या है कि वह अभी रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मेजबानी करेगा और उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा की तैयारी. इसके अलावा मोदी बांग्लादेश का भी दौरा करने वाले हैं. संसद का बजट सत्र भी शुरू होने वाला है जो एनडीए सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में पीएम और सरकार के पास चीन जैसे महत्वपूर्ण देश की यात्रा के लिए ज्यादा समय नहीं बचता है.