scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर चीन ने भेजा बधाई संदेश, सामरिक सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई

गणतंत्र दिवस के मौके पर चीन ने भारत को बधाई संदेश भेजकर दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की बात कही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने महामहिम प्रणब मुखर्जी को भेजे संदेश में कहा कि विकास की दिशा में भारत की उपलब्धियों से चीन खुश है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

गणतंत्र दिवस के मौके पर चीन ने भारत को बधाई संदेश भेजकर दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की बात कही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने महामहिम प्रणब मुखर्जी को भेजे संदेश में कहा कि विकास की दिशा में भारत की उपलब्धियों से चीन खुश है.

Advertisement

शी ने संदेश में आगे लिखा, 'यह दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत का 65वां साल है. चीन शांति और समृद्धि के लिए भारत के साथ सामरिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने का इच्छुक है.'

जिनपिंग ही नहीं, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा कि हाल के वर्षो में भारत-चीन ने आपसी सहयोग और साझा विकास को बरकरार रखा है. चीन, भारत के साथ आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और विकास की दिशा में साझेदारी बढ़ाने के लिए तैयार है.

(इनपुट-IANS)

Advertisement
Advertisement