scorecardresearch
 

चीन 'हिमाकत' का पर्दाफाश, सामने आया घुसपैठ का Video

अब तक चीनी सेना का भारत की उत्तरी सीमा यानी चीन से सटे लद्दाख इलाके में ही दखलअंदाजी की खबरें और तस्वीरें सामने आती थीं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के फौजी हिंदुस्तानी सरहद में घुस आए हैं, वो भी अरुणाचल प्रदेश की सीमा के भीतर.

Advertisement
X
चीनी सेना की घुसपैठ की तस्वीर
चीनी सेना की घुसपैठ की तस्वीर

अब तक चीनी सेना का भारत की उत्तरी सीमा यानी चीन से सटे लद्दाख इलाके में ही दखलअंदाजी की खबरें और तस्वीरें सामने आती थीं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के फौजी हिंदुस्तानी सरहद में घुस आए हैं, वो भी अरुणाचल प्रदेश की सीमा के भीतर.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में चीनी फौजियों के घुसे होने का प्रमाण एक वीडियो में मिला है. इस वीडियो से चीन की असल नीयत सामने आ रही है. इस वीडियो में चीन की घुसपैठ लाइव तस्वीरें देखी जा सकती हैं. इन तस्वीरों में चीनी फौजी जबरन घुसकर हमारे जवानों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हमारे जवानों को ये नागवार गुजरा कि हमारी सरहद में चीन घुस आए, इसीलिए हमारे जवानों ने चीनी फौजियों से कहा कि आप हमारी सीमा में बहुत अंदर तक घुस आए हैं.

लेकिन चीनी फौजी तो मानों कुछ मानने या सुनने को तैयार ही नहीं थे. अंजाम ये हुआ कि सरहद की हिफजात के लिए भारतीय फौजियों को चीनी फौजियों से भिड़ना पड़ा. भिड़ंत तोप-गोले-बारूद की नहीं, बल्कि मल्ल-युद्ध जैसी नौबत आ गई. जानकारों का मानना है कि चीन ऐसी हरकत हमेशा से करता रहा है. ये वीडियो दुनिया को ये बताने के लिए काफी हैं कि चीन कैसे हिंदुस्तान की सार्वभौमिकता और सीमा से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement