भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ की खबरों को ज्यादा गम्भीर नहीं बताते हुए सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने शनिवार को कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल ऐसी घटनाओं में कतई इजाफा नहीं हुआ है.
चिंता की कोई बात नहीं है
जनरल कपूर ने चीन की घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा ‘‘चिंता की कोई बात नहीं है.’’ उन्होंने मीडिया से इस मामले को तूल नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बयान में कहा था कि घुसपैठ और अतिक्रमण की घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले इस साल इजाफा नहीं हुआ है. ऐसी घटनाओं की संख्या लगभग बराबर ही है.’’
ऐसी खबरों को मीडिया ज्यादा तव्वजो ना दे
मनमोहन ने भारतीय सीमा में चीन की घुसपैठ की खबरों को ज्यादा तवज्जो देने वाली बात नहीं मानने का संकेत देते हुए कहा था कि वह चीन के शीर्ष नेतृत्व के सम्पर्क में हैं. कपूर ने यह भी कहा कि सेना पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का ‘माकूल’ जवाब दे रही है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों के बारे में उन्होंने कहा कि जाड़ों से पहले ऐसे प्रयास किये जाएंगे. कपूर ने कहा कि ऐसे खतरों से निपटने के लिये सेना की समुचित तैनाती की गई है.