चीन में एक शख्स की हैरानगी का उस समय ठिकाना न रहा जब उसे बच्चों के लिए तैयार दूध के डब्बे में से कंडोम बरामद हुआ. यह दूध का डिब्बा उसने अपनी 14 महीने की बच्ची के लिए खरीदा था.
समाचार पत्र 'चाइना डेली' के मुताबिक 28 वर्षीय ली जियामिंग ने कहा कि उसने खुद डब्बे में से कंडोम बरामद किया. पत्र ने ली के हवाले से लिखा है, 'मैं हैरान था. मैंने उसी पल अपनी बच्ची को दूध देना बंद कर दिया.'
शिकायत मिलने के बाद दूध की पैकिंग करने वाली कम्पनी का प्रतिनिधि ली के घर पहुंचा. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान दूध के डब्बे में कंडोम का पहुंचना संभंव नहीं.