सिंगापुर के एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि शंघाई को जाने वाली ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस’ को चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज पांच मिनट बाद ही इस एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा क्योंकि विमान के एक पंख में आग लग गयी थी.
‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि ‘एमयू 568’ विमान शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद सिंगापुर सुरक्षित वापस लौट आया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में सवार 229 लोगों में से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.
एयरपोर्ट के प्रवक्ता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.