चीनी सैनिकों के घुसपैठ के बीच गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शिखर वार्ता हुई. हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने डेढ़ घंटे तक बातचीत की. साझा प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि दोनों देशों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा के नए रूट और रेलवे में सहयोग समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनपिंग के सामने सीमा पर घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया.
भारत दौरे के दूसरे दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज दिल्ली में हैं. सुबह 9 बजे उनका राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चीन की दोस्ती हजारों साल पुरानी है और दोस्ती में दोनों देशों का हित निहित है. जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में अपार संभावनाएं हैं और वह भारत से दोस्ती को बढ़ाना चाहते हैं. इसके बाद जिनपिंग राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. फिर उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.
तिब्बतियों का विरोध प्रदर्शन
चीनी राष्ट्रपति के भारत आने पर तिब्बती नागरिक पुरजोर विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में उन्होंने 'स्वतंत्र तिब्बत' की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हैदराबाद हाउस तक पहुंच गए, जहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और बस में बैठाकर ले गई. इस बीच तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा है कि भारत और चीन की दोस्ती एशिया के हित में है, लेकिन चीन को ज्यादा लोकतांत्रिक होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'चीन को भारत से बहुत कुछ सीखना है. उसे एकता और अखंडता सीखनी है. तिब्बत भी भारत की समस्या है.'
भारतीय सीमा में घुसे हैं 1000 सैनिक!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बीती रात हुई मुलाकात में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया. दोनों नेताओं के बीच होने वाली शिखर बैठक में भारतीय पक्ष दोबारा इस मुद्दे को उठाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे शी के लिए निजी डिनर का आयोजन करने वाले मोदी ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारतीय चिंताओं से चीनी राष्ट्रपति को अवगत कराया था.
बताया जाता है कि चीनी सेना ने जम्मू कश्मीर के चुमार इलाके में नए सिरे से घुसपैठ की और लौटने से मना कर दिया. चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 1000 जवान पहाड़ी से चुमार इलाके में घुस आए हैं. लद्दाख के दमछोक में चीनी बंजारों ‘रेबोस’ द्वारा अपने तंबू गाड़े जाने का मसला अब भी जारी है.
स्कूल पहुंची चीनी राष्ट्रपति की पत्नी
वहीं चीन की प्रथम महिला पिंग लियुआन ने इस दौरान दिल्ली में एक स्कूल का दौरा किया. उन्होंने कहा, 'भारतीय महिलाएं खूबसूरत, मजबूत और मेहनती होती हैं.'
Delhi: The First Lady of China Peng Liyuan at Tagore International School, Vasant Vihar pic.twitter.com/1rL0KNeEH2
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
Delhi: Chinese President Xi Jinping at Rajghat pic.twitter.com/BYGgF8ZC8e
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
India and China can create opportunities for the world. We need to take our strategic partnership to higher levels: Chinese Prez Xi Jinping
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
We have common development goals, its important we deepen the alignment of our development strategies: Chinese President Xi Jinping
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
1st goal is to carry fwd our friendship. We admire & respect each other’s civilization, important we deepen our mutual respect: Xi Jinping
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
This is my first visit as the President of China, I will focus on 3 goals: Chinese President Xi Jinping pic.twitter.com/8kmXp53Tyf
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने गुरुवार सुबह संकेत दिए कि सीमा विवाद के मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत में दोबारा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जब प्रमुख देशों के नेता मिलते हैं तो यह ठोस मुद्दों को उठाने का सही समय होता है. बुधवार को भी उच्च स्तर पर ये मुद्दे उठाए गए थे. हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वे भी आज बातचीत में उठाई जाएंगी. बातचीत का जो भी परिणाम होगा, आपको बताया जाएगा.'
We work to pursue areas of co-operation between India & China: Syed Akbaruddin, MEA pic.twitter.com/YyvKSc6gCI
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
All issues of substance will be raised today including recent issues, will tell you the outcome once those discussions are done: MEA
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
Yesterday these issues have already been raised at the highest level: Syed Akbaruddin (MEA) on talks of Chinese incursions with Chinese Prez
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
When leaders of important countries meet at summit level these are occasions to discuss issues of substance: Syed Akbaruddin, MEA
— ANI (@ANI_news) September 18, 2014
निवेश और व्यापार की बात
चीनी अधिकारियों के मुताबिक, चीन भारत में 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान कर सकता है. हैदराबाद हाउस में सुबह 11 बजे होने वाली मुलाकात के दौरान भारत और चीन के बीच कारोबारी समझौते पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि करार में रेलवे पर खास जोर होगा. हाईस्पीड ट्रेन चलाने के लिए पटरियों से लेकर, रेलवे के विद्युतीकरण में पड़ोसी मुल्क निवेश का ऐलान कर सकता है. पुणे और अहमदाबाद में लॉजिस्टिक पार्क बनाने में भी चीन मदद कर सकता है.
PM @narendramodi sharing heritages of Sabarmati Ashram with Chinese President, Xi Jinping
#INCHtowardsMILES pic.twitter.com/oPM1HFabpN
— PIB India (@PIB_India) September 17, 2014
कैसा रहा दौरे का पहला दिन
चीनी राष्ट्रपति अपनी पत्नी और कूटनीतिक दल के साथ तीन-दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे. प्रदेश की मुख्यमंत्री आनंदीबेन उनकी
अगवानी करने पहुंची थीं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन का हयात होटल में स्वागत किया था. दोनों देशों ने क्षेत्रीय मुद्दों और
चीन के औद्योगिक पार्क से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
होटल में चीनी राष्ट्रपति का स्वागत करने के बाद मोदी उन्हें वडनगर और बुद्ध से जुड़ी तस्वीरों की गैलरी दिखाने ले गए. सातवीं शताब्दी में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने 15 साल तक अपने भारत प्रवास के दौरान वडनगर का दौरा किया था.
शी कोलंबो से अहमदाबाद पहुंचे हैं और वह इसके साथ ही भारत की यात्रा गुजरात से शुरू करने वाले दुनिया के पहले नेता हैं. गुजरात की व्यावसायिक राजधानी में चीनी राष्ट्रपति, उनकी पत्नी, मोदी और मुख्यमंत्री के होर्डिंग लगे हुए हैं.
अहमदाबाद में जिनपिंग महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का दौरा किया और वहां कुछ समय मोदी के साथ बिताया. इसके बाद वह मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बनाए साबरमती रिवरफ्रंट पार्क में आयोजित दावत में हिस्सा लिया. साबरमती रिवरफ्रंट पार्क मोदी की परियोजना थी और लंदन के टेम्स नदी की तर्ज पर बनाई गई है. शी के इस दौरे के साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में आ गया है.
मोदी और शी गुरुवार को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में वार्ता करेंगे, इसके बाद दोनों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है, जिसमें आधारभूत संरचना और रेलवे शामिल होंगे.
दौरे के दो घंटे के भीतर 3 समझौतों पर हस्ताक्षर
मोदी और जिनपिंग की मौजूदगी में अहमदाबाद में बुधवार को तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
किए गए. इन तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने के बाद अब चीन की औद्योगिक, स्वास्थ्य और शैक्षणिक अधोसंरचना अब गुजरात में भी तैयार होगी. राज्य
सरकार के सूत्रों ने बताया कि चाइना डेवलपमेंट बैंक और गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन राज्य में मिल कर औद्योगिक पार्क का निर्माण करेंगे. अहमदाबाद
नगर निगम और चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य, शहरी साफ-सफाई और शैक्षणिक संरचना उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया. तीसरा समझौता चीन के
ग्वांगदोंग प्रांत और गुजरात की सरकारों के बीच हुआ.