scorecardresearch
 

चार दिनों तक तनाव के बाद LAC से पीछे हटने लगे चीनी सैनिक

पूर्वोत्तर लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चार दिनों तक चरम पर रही तनाव की स्थिति के बाद गुरुवार रात चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र से पीछे हटना शुरू कर दिया.

Advertisement
X

पूर्वोत्तर लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चार दिनों तक चरम पर रही तनाव की स्थिति के बाद गुरुवार रात चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र से पीछे हटना शुरू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि चीनी सैनिक रात 9 बजकर 45 मिनट से अपने क्षेत्र में लौटने लगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसके बाद लेह से 300 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित इस क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद भारतीय सैनिकों ने भी अपनी उपस्थिति को कम करना शुरू कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है क्योंकि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास डेरा डाले हुए है और स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि बहरहाल, देमचक में आमना सामना की स्थिति बनी हुई है जहां चीनी खानाबदोश ‘रेबो’ पिछले 12 दिनों से टेंट लगाये हुए हैं. इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में 500 मीटर अंदर घुसपैठ हुई है.

चीनी खानाबदोश पीएलए की, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सिंचाई के लिए एक नहर के निर्माण का विरोध करने में सक्रियता से मदद कर रहे हैं.

देमचक और चुमार में तानातनी की स्थिति का प्रभाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शिखर स्तर की वार्ता पर भी पड़ी.

Advertisement

सूत्रों बताया कि चीनी पक्ष ने तड़के अपने सैनिकों की संख्या में वृद्धि करनी शुरू कर दी थी जो बैनर लिए हुए थे जिनमें भारतीय सेना से इलाके से चले जाने को कहा गया था. इस क्षेत्र में चीनी सैनिकों की संख्या बढ़कर 600 हो गई थी.

उन्होंने कहा कि चीनी हेलीकॉप्टरों को पीएलए के सैनिकों के लिए कम से कम तीन बार भोजन के पैकेट गिराते देखा गया. भारत ने भी इलाके में कुमुक भेजी है और चीनी सैनिकों को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है तथा उनसे पीछे हटने को कहा गया है.

चीनी पक्ष एलएसी के पास अपनी ओर सड़क का निर्माण कर रहा है लेकिन रविवार को उसके श्रमिक निर्माण कार्य के लिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए.

सूत्रों ने बताया कि इस पर भारत ने ऐतराज जताया था क्योंकि चीनी कामगार यह कह रहे थे कि उन्हें तिबले तक सड़क बनाने के निर्देश हैं जो भारतीय भूमि में पांच किलोमीटर अंदर है. सेना ने चीनी कामगारों से कहा कि वह वहां से हट जाएं अन्यथा भारत में अवैध रूप से घुसने को लेकर उन्हें भारतीय कानूनों के तहत अभियोजन का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब है कि रविवार और सोमवार के बीच की रात करीब 100 भारतीय सैनिकों को 300 चीनी सैनिकों ने कथित तौर पर घेर लिया जिसके बाद गतिरोध शुरू हो गया जो अभी तक जारी है.

Advertisement

भारत ने इस क्षेत्र में कुमुक भेजी है और वे चीनी सैनिकों को आगे नहीं बढने दे रहे हैं तथा उनसे पीछे लौटने को कह रहे हैं. भारतीय और चीनी सेना एक दूसरे से 200 मीटर की दूरी पर आमने सामने हैं.

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को कोई फ्लैग मीटिंग नहीं हुई और चीनी पक्ष ने स्वत: ही पीछे लौटने का निर्णय किया. दोनों देशों ने अभी तक दो फ्लैग मीटिंग की हैं जिसमें बुधवार की लंबी चर्चा शामिल है जो कई घंटों तक चली, पर वह बेनतीजा रही.

हिमाचल प्रदेश से लगे लद्दाख में चुमार आखिरी गांव है जो चीन के साथ विवाद की जड़ है, जिसे चीन अपना क्षेत्र होने का दावा करता है. वर्ष 2012 में पीएलए ने क्षेत्र में अपने कुछ सैनिक इस क्षेत्र में उतारे थे तथा सेना एवं आईटीबीपी के अस्थाई तंबुओं को नष्ट कर दिया था.

दौलत बेग ओल्डी में पिछले साल करीब पखवाड़े भर चले गतिरोध में चुमार चर्चा के केंद्र में रहा. 17 जून को भी चुमार में चीनी सैनिकों की चहलकदमी देखी गई थी.

Advertisement
Advertisement