scorecardresearch
 

चिंकारा केस: सलमान को राहत, 23 मार्च को अगली सुनवाई

जोधपुर के स्‍थानीय कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है. चिंकारा केस में कोर्ट सोमवार को सुनवाई टाल दी है. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.

Advertisement
X
सलमान खान
54
सलमान खान

Advertisement

जोधपुर के स्‍थानीय कोर्ट ने फिल्‍म अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है. चिंकारा केस में कोर्ट सोमवार को सुनवाई टाल दी है. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.

इस मामले में सलमान के अलावा, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी हैं. उल्‍लेखनीय है कि सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान ये सभी अभिनेता जोधपुर में मौजूद थे.

अदालत इन फिल्मी कलाकारों के खिलाफ संशोधित आरोप पढ़ेगी. इन सभी पर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कांकनी गांव में एक और दो अक्‍टूबर को दो काले हिरणों को मारने का आरोप है.

पिछले साल सितंबर में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सलमान खान के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की धारा 51, हथियार कानून की धारा 27 तथा आईपीसी की धारा 148 (दंगा करने एवं घातक हथियारों के उपयोग) के तहत आरोप तय किया था. अन्य कलाकारों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए गए थे.

Advertisement
Advertisement