कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बलात्कार से जुड़े बड़े मामले में ढिलाई दिखाने का आरोप लगाया है. उन्होंने उन्नाव रेप केस की तरह शाहजहांपुर रेप केस के मामले पर सरकार के रवैये पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार से पूछा है कि शाहजहांपुर रेप केस में बीजेपी नेता पर बलात्कार का जार्च अब तक क्यों नहीं लगाया गया.
स्वामी चिन्मयानंद केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, 'आरोपी बीजेपी नेता को पुलिस ने जानबूझकर देरी की. जन दबाव पड़ने के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया. वाह रे बीजेपी का न्याय?'
आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने जानबूझकर देरी की। जन दबाव पड़ने के बाद गिरफ़्तार किया।
आरोपी भाजपा नेता पर अब तक बलात्कार का चार्ज तक नहीं लगाया।
वाह रे भाजपा का न्याय?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2019
इससे पहले उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में उन्नाव रेप केस का जिक्र किया. पीड़िता के पिता की हत्या, पीड़िता के चाचा गिरफ्तारी. इसके बाद जन दबाव के बाद घटना के 13 महीने बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया गया. फिर पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश.
उन्नाव बलात्कार केस:
पीड़िता के पिता की हत्या।
पीड़िता के चाचा गिरफ़्तार।
भारी जन दबाव के बाद घटना के 13 महीने बाद आरोपी विधायक गिरफ़्तार।
पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश।
शाहजहाँपुर बलात्कार केस:
पीड़िता गिरफ़्तार।
पीड़िता के परिवार पर दबाव।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2019
दूसरी ओर, शाहजहांपुर केस में गिरफ्तार किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सफाई आई है कि चिन्मयानंद बीजेपी के सदस्य नहीं हैं, उन्होंने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया था. उनके मोबाइल नंबर से मिस कॉल आने का भी हमारे पास डेटा नहीं है.
शाहजहांपुर केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की को रंगदारी के मामले में स्थानीय कोर्ट ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले एसआईटी टीम ने बुधवार की सुबह लड़की को गिरफ्तार किया था.लड़की की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर आज 26 सितंबर को सुनवाई होनी है.