जयललिता के बाद शशिकला नटराजन तमिलनाडु की सीएम बनने जा रही हैं. AIADMK की मीटिंग में रविवार को उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने किया. इसी के साथ ही पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफा दे दिया है, ताकि शशिकला बतौर सीएम शपथ ले सकें. बता दें कि दिसंबर में जयललिता की मौत हो गई थी.
Chinnamma all set to become the Next Chief Minister of Tamil Nadu.
— AIADMK (@AIADMKOfficial) February 5, 2017
क्यों हुआ बदलाव?
तमिलनाडु में पन्नीरसेल्वम के सीएम बनने के बाद तेजी से हालात बदले थे. विवाद और बगावत के सुर उठने लगे थे. इसी बीच पिछले दिनों शशिकला ने पार्टी के महासचिव की कमान संभाली. इससे पार्टी की कमान तो उनके हाथ आ गई थी लेकिन कई नेता चाहते थे कि वे सीधे प्रशासनिक स्तर पर राज्य को संभालें. इसी के बाद चेन्नई में पार्टी दफ्तर पर विधायकों की बैठक हुई. पनीरसेल्वम ने शशिकला को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव दिया.
जयललिता की भतीजी ने कहा- ये सेना के तख्तापलट जैसा#AIADMK MLAs meet. pic.twitter.com/v1Rz8NDDLB
— V.K. Sasikala (@CMOTamilNadu) February 5, 2017
झगड़ा निपटाना चाहती है पार्टी
सूत्रों के मुताबिक, AIADMK पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के देहांत के बाद पार्टी में उपजे सत्ता के दो केंद्रों का विवाद खत्म करना चाहती है. पार्टी इसके लिए अब शशिकला को सीएम बनाकर विवाद हल करना चाह रही है. आपको बता दें कि शशिकला राज्य की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की काफी करीबी सहयोगी थीं और उनके समर्थक भी इसी तर्क का हवाला देकर उन्हें सीएम पद का असल हकदार बताते हैं.
अम्मा के बाद अब चिनम्मा
शशिकला को राज्य की कमान मिलने संकेत काफी पहले ही मिल गए थे, जब पार्टी की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्तियों में उन्हें चिनम्मा (छोटी अम्मा) कहकर संबोधित किया गया है. बता दें कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को उनके समर्थक आदर भाव से अम्मा कह कर पुकारते थे. ऐसे में पार्टी द्वारा उन्हें चिनम्मा कहा जाना जयललिता के उत्तराधिकार पर उनके दावे पर मुहर लगाता है.