scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: प्रजाराज्‍यम का कांग्रेस पार्टी में विलय

करीब 30 महीने पहले बहुत धूमधाम से अपनी पार्टी की शुरुआत करने वाले प्रजाराज्यम पार्टी (पीआरपी) के प्रमु़ख चिरंजीवी ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने की घोषणा कर दी.

Advertisement
X
चिरंजीवी
चिरंजीवी

करीब 30 महीने पहले बहुत धूमधाम से अपनी पार्टी की शुरुआत करने वाले प्रजाराज्यम पार्टी (पीआरपी) के प्रमु़ख चिरंजीवी ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने की घोषणा कर दी.

Advertisement

माना जा रहा है कि कांग्रेस का यह कदम आंध्र प्रदेश में वाई एस जगनमोहन रेड्डी की ओर से मिल रही संभावित चुनौतियों के मुकाबले के लिए है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगभग 15 मिनट बातचीत करने के बाद बाहर आये चिरंजीवी ने कहा कि यह निर्णय आंध्र प्रदेश के लोगों के हित को ध्यान में रखकर किया गया है क्योंकि कांग्रेस और पीआरपी दोनों सामाजिक न्याय के लिए संघषर्रत हैं.

उन्होंने सोनिया के आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पीआरपी को कांग्रेस के साथ विलय करने का निर्णय किया है. यह निर्णय बिना किसी शर्त के किया गया है. इसमें कोई शर्त नहीं है.’’

कांग्रेस महासचिव एवं आंध्र प्रदेश पार्टी प्रभारी एम वीरप्पा मोइली ने कहा, ‘‘चिरंजीवी ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है. वह अब कांग्रेस परिवार के सदस्य बन गए हैं. मैं इससे बहुत प्रसन्न हूं.’’

Advertisement

चिरंजीवी और सोनिया के बीच हुई बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ए के एंटनी भी मौजूद थे. उन्होंने हाल में हैदराबाद में चिरंजीवी से मुलाकात करके उन्हें सोनिया के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया था.

{mospagebreak}यह पूछे जाने पर कि क्या यह कदम जगन की ओर से मिल रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए है, मोइली ने कहा, ‘‘हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. यह कदम केवल कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए है. हम किसी के व्यक्तित्व के खिलाफ नहीं हैं.’’ चिरंजीवी ने जोर देकर कहा कि दोनों पार्टियों का विलय बिना किसी पूर्व शर्त के हुआ है और इसके पीछे उनका कोई ‘स्वार्थ’ नहीं है.

यह पूछे जाने कि क्या वह एन किरण कुमार रेड्डी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, चिरंजीवी ने कहा, ‘‘मैं इस कदम के लिए कुछ भी उम्मीद नहीं कर रहा. बिल्कुल भी नहीं. मैं भविष्य में भी वैसा ही रहूंगा जैसा आज हूं.’’

पीआरपी के 294 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 18 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के विधानसभा में 155 विधायक हैं. रेड्डी इसमें से 25 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement