संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले प्रजा राज्यम पार्टी के प्रमुख चिरंजीवी ने शनिवार को संकेत दिया कि आगामी राज्यसभा चुनाव में आंध्रप्रदेश में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ सहमति पर पहुंच जाएगी. अगर ऐसा होता है तो मुकाबले को टाला जा सकेगा.
दिल्ली आने के बाद हवाईअड्डे पर चिरंजीवी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं सोनिया गांधी से खुले दिमाग के साथ मिलने के लिए दिल्ली आया हूं. हम राज्यसभा चुनाव के मुद्दे पर आपसी सहमति पर चर्चा करेंगे. अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए चिरंजीवी को कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा चुनाव को लेकर सहमति बनाने के लिए चर्चा के लिये दिल्ली आने के लिए कहा था. इससे पहले चिरंजीवी ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. सोनिया के जम्मू से लौटने के बाद चिरंजीवी उनसे मुलाकात करेंगे.