प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) के अध्यक्ष चिरंजीवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि चिरंजीवी ने सोनिया से आंध्र प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये समझौते के मुद्दे पर बातचीत की.
चिरंजीवी ने कांग्रेस अध्यक्ष से 10 जनपथ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. पीआरपी द्वारा चुनाव लड़ने का एलान किये जाने के बाद कांग्रेस उच्च कमान ने अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी को द्विवाषिर्क राज्यसभा चुनावों के सिलसिले में सहमति बनाने के मकसद से विचार-विमर्श के लिये दिल्ली बुलाया था.
प्रदेश की 294 सदस्यीय विधानसभा में 18 सदस्यों वाली पीआरपी चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर कायम है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के लिये मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. कांग्रेस नहीं चाहती कि पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद पार्टी की राज्य इकाई में गुटबाजी हो.
बैठक से पहले चिरंजीवी ने कहा कि मैं सोनिया गांधी से खुले मन से बातचीत करने के लिये दिल्ली आया हूं. हम परस्पर सहमति से मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने पीआरपी के कांग्रेस में विलय की सम्भावना से यह कहते हुए इनकार किया कि उनकी पार्टी प्रदेश में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है.