scorecardresearch
 

चिटफंड घोटाला: कुणाल घोष से हो सकती है पूछताछ

चिटफंड घोटाले में आज कुणाल घोष से पूछताछ हो सकती है. तृणमूल सांसद ने पार्टी को सफाई दी है और खुद को बेगुनाह बताया है. चिटफंड घोटाले के मामले में TMC के दो सांसदों कुणाल घोष और सृंजॉय बोस के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक चैनल के कर्मचारियों की शिकायत पर ये केस दर्ज दर्ज किया गया है. इसके अलावा निम्न खबरों पर बनी रहेगी नजर...

Advertisement
X

चिटफंड घोटाले में आज कुणाल घोष से पूछताछ हो सकती है. तृणमूल सांसद ने पार्टी को सफाई दी है और खुद को बेगुनाह बताया है. चिटफंड घोटाले के मामले में TMC के दो सांसदों कुणाल घोष और सृंजॉय बोस के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक चैनल के कर्मचारियों की शिकायत पर ये केस दर्ज दर्ज किया गया है. इसके अलावा निम्न खबरों पर बनी रहेगी नजर...

राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश के रीवा में
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आज मध्यप्रदेश के रीवा आएंगे. भाजापा अध्यक्ष सिंह ने रीवा में आयोजित अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करेंगे. सिंह शाम को खजुराहो से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. सिंह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे.

सरबजीत मामला
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, वो कोमा में हैं. शुक्रवार को सरबजीत सिंह पर कैदियों ने हमला कर दिया था जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. सरबजीत को सुरक्षा ना देने पर पाक सरकार घेरे में है.  भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से सरबजीत पर हमले की जानकारी मांगी है. ये मामला काफी गरमा गया है. ऐसे में शनिवार को इस पर नजर बनी रहेगी.

चिटफंड घोटाला
चिटफंड घोटाले में आज कुणाल घोष से पूछताछ हो सकती है. तृणमूल सांसद ने सफाई पार्टी को दी है  और खुद को बेगुनाह बताया है. चिटफंड घोटाले के मामले में TMC के दो सांसदों कुणाल घोष और सृंजॉय बोस के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक चैनल के कर्मचारियों की शिकायत पर ये केस दर्ज दर्ज किया गया है.

प्रचंड भारत में
यूनाईटेड सीपीएन-माओवादी के प्रमुख प्रचंड भारत आ रहे हैं. भारत की चार दिवसीय यात्रा की पूर्व संध्या पर यूनाईटेड सीपीएन-माओवादी के प्रमुख प्रचंड ने चेतावनी दी है कि नेपाल अपने विशाल पड़ोसी देश की सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान नहीं देगा यदि नयी दिल्ली ने इस हिमालयी देश के विकास में मदद नहीं की.

टी-20 लीग
टी-20 लीग में आज राजस्थान बनाम हैदराबाद और मुंबई बनाम बेंगलौर का मुकाबला होगा.

Advertisement
Advertisement