scorecardresearch
 

चिटफंड घोटाला: सुदीप्तो सेन की कोर्ट में पेशी

पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
सुदीप्तो सेन
सुदीप्तो सेन

पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदीप्तो सेन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

बीती रात सुदीप्तो और उसके दो साथियों, देबजानी मुखर्जी और अरविंद सिंह चौहान, को कश्मीर से कोलकाता लाया गया. दोनों को कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से थाने ले जाया गया. एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में जमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुदीप्तो सेन के खिलाफ नारेबाजी की.

असम के स्वास्थ्य मंत्री से सुदीप्‍तो के संबंध
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्वशर्मा से भी सुदीप्तो सेन के अच्छे संबंध थे. धुबरी में शारदा ग्रुप के एक बिस्कुट फैक्ट्री का मंत्री ने उद्घाटन किया था. इस दौरान हेमंत विश्वशर्मा के साथ सुदीप्तो सेन भी मौजूद था.

इस बीच असम के आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई ने स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा है और एक पूर्व डीजीपी के भी शारदा ग्रुप से संबंध होने का आरोप लगाया है.

एजेंट पर निकला लोगों का गुस्‍सा
शारदा चिटफंड के खिलाफ फैली गुस्‍से की आग का शिकार दूसरी चिटफंड कंपनियों के लोग भी हो रहे हैं. हुगली के चंडीतला में लोगों ने सुराहा माइक्रो फाइनेंस के 2 एजेंटों को जमकर पीटा. बाद में पुलिस ने आकर दोनों को भीड़ के ग़ुस्से से बचाया.

Advertisement

सुराहा माइक्रो फाइनेंस की दानकुनी ब्रांच 31 जनवरी से ही बंद है और इसे लेकर लोग काफी ग़ुस्से में थे. शारदा चिटफंड का घपला उजागर होने के बाद उनकी नाराजगी और भी बढ़ गई और जैसे ही उन्हें एजेंटों के बारे में पता चला, उन्होंने दोनों की पिटाई शुरू कर दी.

ममता ने किया 5 सौ करोड़ की मदद का एलान
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने एलान किया है कि सरकार उन लोगों के पैसे लौटाएगी, जो ठगी का शिकार हुए हैं. उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है. ममता ने कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, बल्कि लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement