{mosimage}चित्रकूट में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ में आज ईनामी डाकू घनश्याम केवट मारा गया. इससे पहले बताया जा रहा था कि वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
मारा गया डाकू घनश्याम केवट
पहले तो डाकू सरगना घनश्याम केवट के भाग जाने की खबर थी लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने डाकू घनश्याम केवट के मारे जाने की बात कही है. डकैतों के साथ मुठभेड़ पिछले दो दिनों से जारी थी. इस दौरान पुलिस के एडीजी बृजलाल घायल हो गए थे.
अभी तक 4 सुरक्षाकर्मी शहीद
एक तरफ़ डकैत घनश्याम केवट और उसके चंद साथी, दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश पुलिस की भारी-भरकम फौज और पीएसी की 3 कंपनियां लेकिन घनश्याम केवट और उसके साथियों पर क़ाबू नहीं पाया जा सका था. उलटे डाकुओं की गोली से अब तक 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके थे और 7 घायल हैं.