scorecardresearch
 

चित्रा के कप्तान ने मांगी अग्रिम जमानत

मुंबई तट के पास एक मालवाहक पोत से टकराए व्यवसायिक पोत एमएससी चित्रा के कप्तान ने अग्रिम जमानत के लिये एक स्थानीय अदालत में अर्जी दी है.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई तट के पास एक मालवाहक पोत से टकराए व्यवसायिक पोत एमएससी चित्रा के कप्तान ने अग्रिम जमानत के लिये एक स्थानीय अदालत में अर्जी दी है.

जहाजों की इस भिड़ंत से एक पोत में से तेल रिसने लगा था जिससे उस क्षेत्र के जलीय जन्तुओं तथा आसपास के पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया था. हालांकि कुछ दिन बाद तेल का रिसाव खुद-ब-खुद बंद हो गया था.

महानगर पुलिस ने एमएससी चित्रा के कप्तान और दोनों जहाजों के चालक दल के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड विधान तथा पर्यावरण सम्बन्धी कानून की अनेक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आरोपी कप्तान ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि जहाजों का टकराना महज हादसा था और इस मामले में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

अग्रिम जमानत की इस याचिका पर आज सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि पनामा के मालवाहक पोत एमएससी चित्रा और एमवी खलीजा-111 गत शनिवार को मुम्बई तट के पास टकरा गए थे जिससे उनमें से एक से तेल का रिसाव होने लगा था.

Advertisement
Advertisement