scorecardresearch
 

हेलीकॉप्‍टर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख देंगे मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बचाव अभियान में लगे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए वायुसेना कर्मियों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बचाव अभियान में लगे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए वायुसेना कर्मियों के परिवारों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisement

मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘उत्तराखंड में लोगों की जान बचाते हुए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले जवानों को मैं सलाम करता हूं. गुजरात सरकार उनके परिवारों को पांच लाख रुपये देगी.’

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख जताते हुए सुरक्षा कर्मियों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

बहुगुणा ने कहा, ‘मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर गहरा दुख हुआ है. इसमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.’ वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोगों के मरने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement