scorecardresearch
 

कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप, डावर ने कहा-मैं आरोपों से हैरान

कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर उनकी दो पूर्व स्टूडेंट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. प्रेसी श्रॉफ और जिमी मिस्ट्री की ओर से लगाए गए आरोपों को श्यामक ने सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
कोरियोग्राफर श्यामक डावर
कोरियोग्राफर श्यामक डावर

कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर उनकी दो पूर्व स्टूडेंट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. हालांकि प्रेसी श्रॉफ और जिमी मिस्ट्री की ओर से लगाए गए आरोपों को श्यामक ने सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

ब्रिटिश कोलंबिया के नॉर्थ वैंकोवर की रहने वाली 40 वर्षीय प्रेसी और जिमी मिस्ट्री (33) ने आरोप लगाया कि श्यामक ने सालों तक उनका यौन उत्पीड़न किया और गलत तरीके से उन्हें छुआ . उन्होंने कहा कि श्यामक VRRP स्प्रिचुअल लर्निंग ग्रुप चलाते हैं.

ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर श्यामक ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर श्यामक ने कहा, 'इन आरोपों से मैं हैरान हूं. मैं शांत नहीं रहूंगा और इसके खिलाफ लडूंगा.'

दिल तो पागल है के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके श्यामक ने कहा कि इन आरोपों के बाद भी वह अपना टीचिंग का काम जारी रखेंगे. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी कोरियोग्राफी का लोहा मनवाने वाले श्यामक ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है और उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement