यमन में कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा बंधक बनाए गए केरल के एक ईसाई धर्मगुरु फादर टॉम उजुन्नलिल को रिहा करा लिया गया है. फादर टॉम अदन में रह रहे थे, जहां से आईएस ने उन्हें 18 महीने पहले बंधक बना लिया था.
फादर टॉम को मार्च 2016 में बंधक बनाया गया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर फादर टॉम की रिहाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फादर टॉम को नाजुक हालत में आईएस के चंगुल से छुड़ाया गया और उन्हें ओमान ले जाया गया है.
I am happy to inform that Father Tom Uzhunnalil has been rescued.pic.twitter.com/FwAYoTkbj2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 12, 2017
फादर टॉम को ओमान सरकार के हस्तक्षेप के बाद आईएस के चंगुल से छुड़ाया गया. ओमान सरकार ने ऑनलाइन स्टेटमेंट जारी कर कहा है, "बादशाह सुल्तान काबूस बिन सईद के आदेश और वेटिकन से मिले अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए और यमन सरकार के सहयोग से वेटिकन सरकार के एक कर्मचारी को छुड़ा लिया गया है. उन्हें उनके घर भेजने की तैयारियों के तहत आज सुबह उन्हें मस्कट भेज दिया गया."
केरल के मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
फादर टॉम की आईएस के चंगुल से रिहाई की खबर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पर खुशी व्यक्त की है. विजयन ने मलयालम में किए गए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, "आतंकवादियों द्वारा बंधक बना लिए गए फादर टॉम की रिहाई खुश करने वाली खबर है. मुझे पता चला है कि ओमान सरकार के हस्तक्षेप से फादर टॉम की रिहाई संभव हो सकी. हम उनकी केरल वापसी के लिए हरसंभव मदद करेंगे और उनका इलाज भी करवाएंगे. फादर टॉम की सुरक्षित वापसी से खुश होने वाले सभी लोगों के साथ हूं."
मार्च 2016 में बने थे बंधक
आईएस के आतंकवादी मार्च 2016 मेें अदन में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम में एक व्यक्ति के रिश्तेदार बनकर घुस गए थे. अंदर जाकर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें चार भारतीय नन सहित कुल 16 लोग मारे गए थे. फादर टॉम उस समय वहां पादरी के तौर पर नियुक्त थे. आतंकवादियों ने उन्हें बंधक बना लिया और तब से ही यमन में आईएस के चंगुल में फंसे हुए थे.
फादर टॉम ने वीडियो जारी कर मांगी थी मदद
इस बीच फादर टॉम किसी तरह मई 2017 में एक वीडियो मैसेज भेजने में सफल रहे. इस वीडियो संदेश में फादर टॉम ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस से खुद को छुड़ाने की अपील की थी.