ईसाइयों के एक समूह ने आज व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए कुरान के कुछ पन्ने फाड़ दिये.
प्रदर्शन में शामिल रांडाल टेरी ने कहा, ‘हम ऐसा क्यों कर रहे हैं मुझसे सुनिए.यह पहेली बंद होनी चाहिए कि इस्लाम एक शांतिपूर्ण धर्म है.’ एक अन्य कार्यकर्ता एंड्रयू बेकम ने कुरान के कुछ संदेशों को पढ़ते हुए इन्हें ईसाइयों तथा यहूदियों के प्रति नफरत वाला बताया और अंग्रेजी संस्करण की पुस्तक से इन पन्नों को फाड़ दिया.
हालांकि उसने इन फटे हुए पन्नों को सावधानी से प्लास्टिक के एक बैग में डाल दिया ताकि ये कचरे में नहीं चले जाएं. उसने कहा, ‘मैं इसे व्हाइट हाउस में केवल इसलिए नहीं जलाउंगा क्योंकि यहां ऐसा करना बहुत बड़ा पाप है.’