आज पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रात के 12 बजते ही क्रिसमस का धूम-धड़ाका शुरू हो गया. इस मौक़े के लिए दुनिया भर के चर्च को ख़ास अंदाज़ में सजाया गया है. लोगों ने चर्च में मोमबत्तियां जलाकर मिडनाइट मास में हिस्सा लिया.
दिल्ली में क्रिसमस की खास रौनक देखने को मिली. रात 12 बजने के साथ ही चर्च में प्रेयर शुरू हो गई और लोगों ने प्रभु यीशू को याद किया. हर जगह लोग दुनिया बचाने की मुहिम में लगे हैं, तो ऐसे में भला क्रिसमस के मौक़े का इस्तेमाल क्यों न किया जाए. दिल्ली से सटे नोएडा में क्रिसमस के जरिए दिया गया पर्यावरण को बचाने का संदेश.
यहां के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैंटा क्लॉज़ ने अपना लाल रंग का चोगा उतार कर खुद को हरे रंग में रंग लिया. इसी भेष में सैंटा ने लोगों को तोहफ़े बांटे. ख़ास बात यह है कि तोहफ़े के तौर पर सैंटा ने बच्चों के बीच पौधे बांटे. सैंटा की इस कोशिश को सभी ने सराहा.