scorecardresearch
 

चर्चिल बद्रर्स के फुटबॉलरों को मिली जमानत

स्पाइसजेट के विमान में छेड़खानी के आरोपी फुटबॉलर्स को जमानत मिल गई है. विमान के एय़रहोस्टेस ने फुटबॉल क्लब चर्चिल ब्रदर्स के खिलाड़ियों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था.

Advertisement
X

Advertisement

स्पाइसजेट के विमान में छेड़खानी के आरोपी फुटबॉलर्स को जमानत मिल गई है. विमान के एय़रहोस्टेस ने फुटबॉल क्लब चर्चिल ब्रदर्स के खिलाड़ियों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था.

जिन तीन खिलाड़ी पर आरोप लगे हैं वो हैं, अरिंदम भट्टाचार्या, ओगबा कालुनाना और ओकोली ओनिका. इन्हें पांच हजार के निची मुचलके पर रिहा किया गया है.

ये वाकया गोवा से मुंबई होकर कोलकाता जा रही फ्लाइट का है. विमान में सवार फुटबॉल क्लब चर्चिल ब्रदर्स के खिलाड़ियों की क्रू मेंबर्स के साथ कहासुनी के बाद तनाव पैदा हो गया. क्रू मेंबर्स ने मुंबई में पुलिस के पास खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

 

Advertisement
Advertisement