अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख आज राजधानी दिल्ली में हैं. सुरक्षा मामलों से संबंधित अहम बैठक में उन्होंने गृह मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की है.
इस अहम बैठक में रॉ और आईबी के प्रमुख ने भी शिरकत की. गौरतलब है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के बाद अमेरिका जांच में अपनी ओर से भारत की पूरी मदद कर रहा है. पी. चिदंबरम के साथ सीआईए प्रमुख की बैठक भी इसी कड़ी का हिस्सा है.