केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस जारी करते आरटीआई का जवाब न देने पर सफाई मांगी है. सीआईसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने आयोग के उस निर्देश का पालन क्यों नहीं किया, जिसमें आरटीआई के तहत जानकारी देने की बात कही गई थी.
सीआईसी ने पिछले साल की एक आरटीआई याचिका का जवाब न देने पर भी सोनिया से जवाब मांगा है. सीआईसी की पूर्ण पीठ ने कहा था कि कांग्रेस और पांच अन्य राजनीतिक दल बीजेपी, सीपीआई, सीपीआई(एम), राकंपा और बीएसपी सार्वजनिक प्राधिकार है और आरटीआई कानून के तहत जवाबदेह हैं लेकिन किसी भी पार्टी ने इस तरह से जानकारी देने के लिए कोई तंत्र स्थापित नहीं किया है, न ही कानून में बदलाव किया और न ही आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी.
जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता आरके जैन ने आरटीआई के तहत पिछले वर्ष फरवरी में कांग्रेस के समक्ष आवेदन किया था लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में सीआईसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई.
-इनपुट भाषा