scorecardresearch
 

सीआईसी ने पीएम मोदी के पासपोर्ट की जानकारी को बताया निजी

गुजरात कांग्रेस के सदस्य जीएम चौहान ने आरटीआई के तहत इन जानकारियों की मांग की थी. उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए जमा दस्तावेजों की कॉपी और आवेदन की कॉपी मांगी थी.

Advertisement
X
नहीं दी मोदी के पासपोर्ट की जानकारी !
नहीं दी मोदी के पासपोर्ट की जानकारी !

Advertisement

केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया है. सूचना आयोग का कहना है कि पासपोर्ट के लिए इस्तेमाल किये गये दस्तावेज और पासपोर्ट रिन्यू के लिए किए गये आवेदन निजी जानकारी हैं, इसलिए इन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.

दरअसल, गुजरात कांग्रेस के सदस्य जीएम चौहान ने आरटीआई के तहत इन जानकारियों की मांग की थी. उन्होंने पासपोर्ट बनवाने के लिए जमा दस्तावेजों की कॉपी और आवेदन की कॉपी मांगी थी. मुख्य सूचना आयुक्त आरके आथुर ने फैसले में कहा कि चौहान ने यह साफ नहीं किया है कि इस निजी जानकारी के खुलासे से क्या जनहित है.

Advertisement
Advertisement