कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पहली बार देश के उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे. उद्योग जगत आर्थिक वृद्धि और नीतिगत सुधारों के बारे में उनके विचार सुनने के लिए बेहद उत्सुक है.
राहुल गांधी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली में चल रहे वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन एक विशेष सत्र को पौने ग्यारह बजे संबोधित करेंगे. राहुल सीआईआई में आर्थिक सुधारों पर अपने विचार रखेंगे.
इस सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. उन्होंने पांच फीसदी ग्रोथ रेट को साफ तौर पर निराशाजनक करार देते हुए आठ फीसदी के ग्रोथ रेट हासिल करने के लिए तुरंत कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया था.
मनमोहन सिंह ने कहा था कि सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में और राहत देगी और मुद्रास्फीति को कम करने के लिए कदम उठाएगी. मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि भारत भ्रष्टाचार, नौकरशाही के निकम्मेपन और गठबंधन चलाने की परेशानियों से निपटने के साथ ही आठ फीसदी की ऊंची विकास दर के रास्ते पर वापस लौट सकता है.
देखें राहुल गांधी की अनदेखी तस्वीरें...
कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस कार्यक्रम के बारे में इन्फोसिस के सह संस्थापक और कार्यकारी सह चेयरमैन एस गोपालकृष्णन ने बुधवार को कहा, ‘निश्चित रूप से उद्योग जगत यह सुनना चाहेगा कि राहुल की वृद्धि का एजेंडा क्या है? हम उनके साथ काम करना चाहेंगे जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि दोनों के लक्ष्य समान हैं.’ सीआईआई के नामित अध्यक्ष गोपालकृष्णन ने कहा, ‘हम आर्थिक वृद्धि चाहते हैं, हम नौकरियां चाहते हैं, हम समावेशी विकास चाहते हैं. हम चाहते हैं कि किस प्रकार मिलकर काम किया जाए कि यह हो सके.’
कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद राहुल गांधी की यह उद्योगपतियों के साथ पहली परिचर्चा होगी. 42 वर्षीय राहुल गांधी सीआईआई के प्रतिनिधियों को पौन घंटे संबोधित करेंगे.