scorecardresearch
 

कलपक्कम प्लांट में CISF जवान ने तीन साथियों को गोली मारी

तमिलनाडु के कलपक्कम पॉवर प्लांट में बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों में हुए झगड़े के बाद एक सिपाही ने तीन जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो को घायल कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Kalpakkam
Kalpakkam

तमिलनाडु के कलपक्कम पॉवर प्लांट में बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों में हुए झगड़े के बाद एक सिपाही ने तीन जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी और दो को घायल कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement

न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इडिया लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया, 'कलपक्कम परमाणु परिसर में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के बीच झगड़ा हुआ था.'

अधिकारी ने बताया, 'उनमें से एक सिपाही ने अन्य सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. तीन सुक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर है,'

अधिकारी के मुताबिक, गोलीबारी सुबह 5.30 बजे के आस-पास उस जगह पर हुई जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षाकर्मी ठहरते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement