नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश में प्रदर्शन हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जामा मस्जिद में नमाज के बाद नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. इसी बीच, नारे लगा रही भीड़ के बीच में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर संविधान की प्रति लेकर सामने आए और नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगा विरोध जताया. इससे पहले चंद्रशेखर को प्रदर्शन से मना कर दिया गया था.
संविधान की प्रति के साथ चंद्रशेखर
पुलिस की तमाम कवायदों को धता बताते हुए चंद्रशेखर जामा मस्जिद पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ के बीच वह संविधान की प्रति के साथ सामने आए. राजधानी दिल्ली में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जामा मस्जिद के बाहर लोग CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान यहां पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने नारेबाजी की. चंद्रशेखर ने यहां पर संविधान की तस्वीर लहराई.
मार्च निकालने की नहीं मिली इजाजत#WATCH Delhi: Protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad also present. Azad had been earlier denied permission for a protest march from Jama Masjid to Jantar Mantar pic.twitter.com/uXK1tvO4CT
— ANI (@ANI) December 20, 2019
बताया जा रहा है कि भीम आर्मी आज दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालने की तैयारी में है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने सीएए और एनआरसी के विरोध में मार्च का ऐलान किया था. हालांकि पुलिस ने चंद्रशेखर को मार्च की इजाजत नहीं दी है.
बहरहाल, दिल्ली मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर सेवाएं बहाल कर दी हैं, जिससे दिल्लीवासियों को काफी राहत पहुंची है. दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की कि "सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं." इसके साथ ही यह भी कहा गया कि सभी स्टेशनों में सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली मेट्रो की ओर से यह सूचना मिली थी कि जामिया मिलिया इस्लामिया सहित तीन स्टेशन बंद रहेंगे.
दिल्ली मेट्रो की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, "जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार बंद हैं. ट्रेन इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी." हालांकि इसके साथ यह भी कहा गया, "बाकी के सभी स्टेशन खुले हैं और सेवाएं सामान्य हैं." गुरुवार शाम दिल्ली मेट्रो के 20 में से 18 स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वार खोले गए, जिन्हें नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के एहतियाती उपायों के मद्देनजर गुरुवार सुबह बंद कर दिया गया था.