scorecardresearch
 

BJP 3 करोड़ परिवारों को समझाएगी CAA का मतलब, करेगी 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है.

Advertisement
X
CAA  के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटोः पीटीआई)
CAA के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग (फोटोः पीटीआई)

Advertisement

  • अगले 10 दिन भाजपा चलाएगी व्यापक अभियान
  • घर- घर जाकर लोगों को देगी स्पष्ट जानकारी

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है. इसके लिए बीजेपी घर-घर जाएगी और लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताएगी.

बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी के नेता नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को स्पष्ट जानकारी देने के लिए 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. साथ ही हर जिले में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में रैली और कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

CAA LIVE: नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में विरोध, यूपी में अब तक 15 की मौत

बीजेपी की योजना करीब 3 करोड़ परिवारों को नागरिकता कानून के संबंध में जानकारी देने की है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर नागरिकता कानून को लेकर झूठ फैलाने और प्रदर्शन के लिए लोगों को उकसाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

बता दें कि भाजपा ने राजस्थान में इस कानून के समर्थन में रैली की थी, जिसमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शिरकत की थी. इस दौरान कई नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस कानून के समर्थन में सड़क पर उतरने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement