नागरिकता कानून पर देश भर में प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि हालात पहले की तुलना में सुधरे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ खराब तत्व मौजूद हैं जो अपनी राजनीति के लिए हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें कांग्रेस का बड़ा हाथ है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ राज्य कह रहे हैं कि वे नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं करेंगे. जहां तक मेरी समझ है कि यह केंद्र का मामला है. मुझे नहीं लगता है कि किसी राज्य के पास विशेषाधिकार है कि वह इसमें बाधा पैदा करे.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले स्थितियां खराब थीं लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं. यह बिलकुल सही बात है कि केवल एक या दो दिन ही उग्र विरोध प्रदर्शन हुए थे लेकिन अब हालात बिलकुल अलग हैं.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे असमाजिक तत्व हैं जो अपने राजनीतिक एजेंडे को लागू करना चाहते हैं. इसके लिए मुख्य तौर पर कांग्रेस ही जिम्मेदार है. सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर सभी भ्रमात्मक तथ्यों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.MoS PMO, Jitendra Singh on incidents of violence over #CitizenshipAmendmentAct: Situation has become comparatively better than before. There are some unscrupulous elements who are trying take advantage of the situation to further their politics, Congress has a big hand in it. pic.twitter.com/PCkg2AcQSw
— ANI (@ANI) December 15, 2019
जितेंद्र सिंह ने कहा किइस कानून में कहीं भी इस बात जिक्र नहीं है कि असम का कानून बदल दिया जाएगा . असम की सभ्यता फ्लेक्सिबल है, जिसमें सबके लिए जगह है. मुझे लगता है किसी भी राज्य के पास ऐसा विशेषाधिकार नहीं है जो केंद्र के कानूनों को लागू करने से इनकार करे.
सावरकर वाले बयान पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी की तुलना में अमित शाह और नरेंद्र मोदी ज्यादा देश के बारे में सोचते हैं. वीर सावरकर ने देश के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है.
(ANI इनपुट के साथ)