scorecardresearch
 

त्रिपुरा में CAB का जबरदस्त विरोध, बेबस दूल्हा नहीं ले जा पा रहा बारात

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भी प्रदर्शन हो रहा है और इस कारण वहां एक बारात नहीं निकल पा रही. बंद होने के कारण दूल्हा बारातियों के साथ बारात लेकर नहीं जा पा रहा है.

Advertisement
X
अगरतला में प्रदर्शन के कारण फंस गई बारात
अगरतला में प्रदर्शन के कारण फंस गई बारात

Advertisement

  • प्रशासन ने कहा कि आप अपने रिस्क पर ले जाएं बारात
  • प्रदर्शन के कारण परिवार ने बारात के लिए मांगी सुरक्षा
  • नागरिकता संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश हुआ

नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को लेकर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में इस क्षेत्र में राजनीतिक प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. त्रिपुरा, असम के कई हिस्सों में छात्र संगठनों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जो आज बुधवार को भी जारी है, लेकिन इससे आम लोगों को खासी दिक्कत भी हो रही है. त्रिपुरा में बंद होने के कारण बारात तक नहीं निकल पा रही और प्रशासन ने भी सहयोग करने से इनकार कर दिया.

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भी बंद का असर दिख रहा है. राजधानी में बंद होने के कारण बारात तक नहीं निकल पा रही. बंद होने के कारण दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं जा पा रहा है. इसके लिए उसने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

barat-55_121119034041.jpg

barat-2_121119033905.jpeg

प्रशासन से नहीं मिला सहयोग

दूल्हे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रशासन से कुछ व्यवस्था करने और बारातियों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया, लेकिन प्रशासन का कहना है कि आप अपने रिस्क पर जाएं.

barat-44_121119034008.jpg

barat-33_121119033929.jpgबंद के कारण नहीं निकल पाई बारात

नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर राज्य में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. मंगलवार को त्रिपुरा में एसएमएस और इंटरनेट की सुविधा भी बंद कर दी गई थी.

बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश कर दिया गया और इस पर बहस जारी है. राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि ये बिल संविधान के खिलाफ है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाना है.

CAB के विरोध में बंद

कई छात्र संगठनों ने मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बंद बुलाया था, जिसकी वजह से आम जीवन खासा प्रभावित हुआ. साथ ही सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत भी हो गई थी, जिसके बाद ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा.

असम ही नहीं मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी इस बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. मेघालय में लोगों के प्रदर्शन के कारण काफी परेशानी हो रही है, तो नगालैंड में गवर्नर हाउस के बाहर लोगों ने नारेबाजी की.

Advertisement
Advertisement