सिविल सेवा की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों ने संघ लोक सेवा आयोग से प्रारंभिक परीक्षा में चुने गए प्रतिभागियों के न्यूनतम अंकों के अलावा सभी प्रतिभागियों के प्राप्तांक को जारी करने संबंधी मांग की.
सिविल सेवा के प्रतिभागियों ने अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर विरोध जताया.
सिविल सेवा के उन प्रतिभागियों ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया जो इस महीने घोषित हुए प्रारंभिक परीक्षा में अपना स्थान बनाने में नाकाम रहे. इन प्रतिभागियों की यूपीएससी से मांग की है कि उनके प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांक को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.