चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियो"/>
 

बिहार में जेडीयू में बजा बगावत का बिगुल

जेडीयू ने बिहार में जैसे ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया पार्टी में बगावत का बिगुल बज गया. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो

Advertisement
X

जेडीयू ने बिहार में जैसे ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया पार्टी में बगावत का बिगुल बज गया. उजियारपुर सीट से टिकट के दावेदार नागमणि का नाम लिस्ट से गायब हुआ तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफे का एलान कर दिया.

जेडीयू की लिस्ट में दो और बड़े नेताओं का नाम नहीं है. बांका से टिकट के दावेदार और एनडीए सरकार में मंत्री रहे दिग्विजय सिंह को नीतीश से अदावत की कीमत चुकानी पड़ी है. दिग्विजय ने बतौर निर्दलीय, मैदान में ताल ठोंकने का फैसला किया है.

आखिरी बार लोकसभा पहुंचने का अरमान संजोए जॉर्ज फर्नांडिस को भी जेडीयू ने निराश किया. जॉर्ज औऱ दिग्विजय जेडीयू के उन नेताओं में हैं जिन्होंने पार्टी की बुनियाद रखी थी लेकिन पार्टी के नए तारणहार नीतीश कुमार हैं. जाहिर है जेडीयू में रह कर नीतीश से बैर अब और नहीं चलेगा.

Advertisement
Advertisement