scorecardresearch
 

केजरीवाल समर्थकों को शीला से मिलने की इजाजत मिली

दिल्ली में केजरीवाल समर्थकों को पुलिस पहले किसी भी हालत में सीएम शीला दीक्षित के आवास तक पहुंचने नहीं देना चाह रही थी. अब ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने 272 आप पार्टी कार्यकर्ताओं को शीला दीक्षित से मिलने की इजाजत दे दी है. हर वार्ड से आम आदमी पार्टी का एक सदस्य जाएगा.

Advertisement
X

दिल्ली में केजरीवाल समर्थकों को पुलिस पहले किसी भी हालत में सीएम शीला दीक्षित के आवास तक पहुंचने नहीं देना चाह रही थी. अब ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने 272 आप पार्टी कार्यकर्ताओं को शीला दीक्षित से मिलने की इजाजत दे दी है. हर वार्ड से आम आदमी पार्टी का एक सदस्य जाएगा.

Advertisement

शीला से मिलने के लिए बनाए गए केजरीवाल समर्थकों के दल का नेतृत्व मनीष सिसौदिया, कुमार विश्वास और संजय सिंह करेंगे. दिल्ली पुलिस इन्हें अपने बसों में ले जाएगी और इसके लिए 5 से 6 बसों का इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही 'आप' ने हिरासत में लिए गए 20 समर्थकों को तुरंत रिहा करने की मांग की है.

इससे पहले सीएम आवास कूच कर रहे केजरीवाल समर्थकों को भैरो सिंह मार्ग के पास पुलिस ने रोक दिया गया था. पु‍लिस और आप पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है. खबरों की मानें तो आप पार्टी के कुछ कार्यकर्ता शीला दीक्षित के निवास तक पहुंचने में सफल हो गए थे. लेकिन बाद में पुलिस ने आप पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था.

समर्थकों को रोकने के लिए भैरो सिंह मार्ग के अलावा अकबर रोड और इंडिया गेट पर भी बैरेकेडिंगग की गई है. सुंदर नगरी से केजरीवाल समर्थक 272 ऑटो लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के लिए रवाना हुए हैं. इस टीम की अगुवाई कुमार विश्वास और मनीष सिसौदिया कर रहे हैं. इनके पास आठ लाख चिट्ठियां हैं जो मुख्यमंत्री को सौंपी जानी है.

Advertisement

बिजली-पानी के मुद्दे पर जारी अनिश्चितकालीन अनशन के दसवें दिन अरविंद केजरीवाल एक बार फिर मंच पर आए और कहा कि मेरे लिए ये आरपार की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि मेरा उपवास अभी लंबा चलेगा, हालांकि इस दौरान समर्थकों ने उनसे उपवास खत्म करने की अपील की लेकिन उन्होंने उनकी अपील को ठुकरा दिया.

Advertisement
Advertisement