scorecardresearch
 

बंगाल: VHP पर आदिवासियों के धर्म-परिवर्तन का आरोप, विवाह समारोह में झड़प

मालदा में आदिवासियों का धर्म-परिवर्तन का आरोप लगाकर झारखंड दिसोम पार्टी ने वीएचपी के आदिवासी सामूहिक विवाह समारोह के दौरान हमला कर दिया. जिसके बाद हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • मालदा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान हमला
  • जेडीपी का वीएचपी पर धर्म-परिवर्तन करवाने का आरोप

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा रविवार को आयोजित आदिवासी सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान झारखंड दिसोम पार्टी ने हमला कर दिया, जिसके बाद वीएचपी और झारखंड दिसोम पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता घायल हो गए.

वीएचपी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के विरोध में झारखंड दिसोम पार्टी ने NH-34 को ब्लॉक कर दिया जिसके बाद सामूहिक विवाह स्थल पर तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान हिंसक झड़प भी हुई. अधिकारियों ने बताया कि झगड़े में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

अधिकारियों ने कहा कि वीएचपी और झारखंड दिसोम पार्टी (जेडीपी) के सदस्य आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की. सामूहिक विवाह स्थल पर दोनों तरफ से एक-दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं.

Advertisement

क्यों हुई झड़प?

दरअसल, जेडीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वीएचपी उनके रीति-रिवाजों के खिलाफ आदिवासी सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है. साथ ही यह भी जीडीपी ने वीएचपी पर आदिवासी लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप भी लगाया.

पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. लेकिन झड़प के हिंसक रूप धारण कर लेने के कारण पुलिसकर्मी को भी चोट लगी.

जेडीपी के एक नेता मोहन हंसदा ने कहा, 'विहिप द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किया जा रहा था. हमें लगता है कि इस तरह आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा था.' हंसदा ने कहा, 'वे हमारी गरीबी का फायदा उठा रहे हैं. दंपतियों को 12,000 रुपये देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं.'

पुराने मालदा के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) इरफान हबीब ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और लोग सामूहिक विवाह स्थल से वापस लौट गए.

बीडीओ ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान रविवार को लगभग 40 जोड़ों की शादी संपन्न हुई. विहिप के उत्तर बंगाल के संयोजक तरुण पंडित ने कहा कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. शुरू में जेडीपी ने यह सोचकर हमला किया था कि आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है, लेकिन बाद में जब उन्हें आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार हो रहे सामूहिक विवाह की जानकारी मिली तो वो वापस लौट गए.

Advertisement
Advertisement