scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव के दौरान झड़प

पश्चिम बंगाल में हो रहे स्थानीय निकायों के मतदान के दौरान आसनसोल के पास जमुरिया में एक बूथ पर जमकर हिंसा हुई. ये बवाल तब शुरू हुआ जब टीएमसी और सीपीएम के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर बूथ पर पहुंचे.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल में हो रहे स्थानीय निकायों के मतदान के दौरान आसनसोल के पास जमुरिया में एक बूथ पर जमकर हिंसा हुई. ये बवाल तब शुरू हुआ जब टीएमसी और सीपीएम के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर बूथ पर पहुंचे.

पुलिस के मुताबिक दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बूथ पर बैठने को लेकर झड़प हुई और जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया.

कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर खड़ी पुलिस वैन को भी निशाना बनाया. बाद में पुलिस को इन्हें शांत करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में एक पुलिसवाले समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है.

दोनों पार्टियों के समर्थकों की ओर से जारी उत्पात के कारण कुछ देर के लिए मतदान भी रोकना पड़ा. इस बीच खबर ये भी है कि टीएमसी के एक कार्यकर्ता ने जमुरिया में एक ईवीएम मशीन को भी नुकसान पहुंचाया.

Advertisement

आज पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव हो रहे हैं, जिसमें लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. ये चुनाव इसलिए अहम हैं क्योंकि स्थानीय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट चुका है.

पश्चिम बंगाल में 81 नगर पालिकाएं हैं. पिछले चुनाव में इनमें से 54 में लेफ्ट को विजय मिली थी, जबकि कांग्रेस को 13 में और बाकी पर तृणमूल ने कब्जा किया था.

पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. नगर निकायों के चुनावों में यह गठबंधन टूट गया है. इसका लाभ वाम मोर्चा को होगा, लेकिन उसके बावजूद उसकी स्थिति अच्छी रहने की संभावना नहीं है, क्योंकि गठबंधन टूटने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस का सितारा बुलंदी पर दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement