पूरे देश में बुधवार को ईद मनाई गई. हालांकि इस बीच कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष की घटनाएं भी सामने आईं. कश्मीर घाटी में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाज युवकों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.
कश्मीर घाटी के श्रीनगर, सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में बुधवार को ईद की नमाज संघर्ष देखा गया. यहां पत्थरबाज युवकों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हो गया. वहीं श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज के बाद वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को आमने-सामने बैठकर बात करने की जरूरत है. मीरवाइज उमर ने कहा, 'हमारे लोगों ने बड़े बलिदान दिए हैं और जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक वार्ता नहीं करते, यह समस्या जारी रहेगी.' वहीं इसके तुरंत बाद ही दर्जनों युवकों ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के झंडों को लेकर सड़क पर जुलूस निकाला.
At #Jamia, this Eid we hope and pray for the early resumption of Indo-Pak dialogue. Revival of CBM's could be a starting point,we reiterate the stand of Kashmiri leadership to help bridge the divide between them,which is imperative for the resolution of Kashmir issue. pic.twitter.com/xrwwFevvEN
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) June 5, 2019
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका. लेकिन दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई और इसमें कथित रूप से कई युवकों के घायल होने की खबर है. सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में भी ऐसे ही प्रदर्शन होने की खबर है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात की थी, जिसमें घाटी के मौजूदा हालात पर बात हुई. इस बीच खबर ये भी थी कि सरकार जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक परिसीमन करवा सकती है, हालांकि बाद में गृह मंत्रालय ने इसे नकार दिया.