केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने रविवार को दिल्ली में क्लीन दिल्ली कैंपेन की शुरुआत की. दिल्ली सरकार और एमसीडी की ओर से यह एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 22 नवंबर से 30 नवंबर तक दिल्ली में सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' की तर्ज पर राजधानी दिल्ली में रविवार से 'स्वच्छ दिल्ली अभियान' की शुरुआत कर दी गई. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छ दिल्ली अभियान का उदघाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी और नगर निगम के तीनों मेयर भी मौजूद थे. 22 से 30 नबंबर तक चलने वाले इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत राजधानी दिल्ली को कूड़ा फ्री करने का संकल्प लिया गया है.
पहली बार केंद्र, दिल्ली और MCD एक साथ
खास बात ये है कि इस काम में केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार और तीनों एमसीडी की बराबर की भागीदारी होगी. रविवार को NDMC सभागार में ये पहला मौका था जब तीनों के प्रतिनिधि एक ही मंच पर नजर आए.उदघाटन कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली सरकार को 96 करोड़ रुपये की राशि भी दी. जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाथों हाथ तीनों एमसीडी को जारी कर दी. इस रकम का इस्तेमाल स्वच्छता मिशन के लिए किया जाएगा. मौका सफाई अभियान का था लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने इस दौरान दिल्ली को कंजेशन फ्री करने के लिए सरकार का खाजाना खोल दिया.
नायडू ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और डीडीए को 3,250 करोड़ का पैकेज देने की भी घोषणा की. इस पैकेज से दिल्ली को डिकंजस्ट करने में मदद मिलेगी. इस पैकेज में से 1500 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार को मिलेंगे. 85 करोड़ रुपए नॉर्थ एमसीडी को मिलेंगे ताकि रानी झांसी रोड ग्रेड सैपरेटर का बचा हुआ काम तेज़ी से पूरा हो. पैकेज में से डीडीए को 1665 करोड़ रुपये मिलेंगे जिनसे नरेला और होलंबी में रेल अंडर ब्रिज और मुंडका में रेल ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. वहीं द्वारका एक्सप्रेस वे के लिए 350 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा 18 करोड़ 70 लाख रुपए डीडीए तीनों एमसीडी को संपत्ति कर के रूप में जमा कराएगा.
इस मौके को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बदले बदले नजर आए और इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली को पूरी तरह से कूड़ा मुक्त करने के लिए सबको साथ मिलकर काम करने की बात कही. स्वच्छ दिल्ली अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए 16 नवंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'स्वच्छ दिल्ली' नाम से एक मोबाइल App लॉन्च किया था. इस App के जरिए दिल्लीवासी जहां कहीं भी कूड़ा जमा होगा उसकी तस्वीर भेज सकेंगे. इसके बाद एप खुद उस गंदगी वाली जगह की लोकेशन ट्रैक कर लेगा, तस्वीर मिलने के 24 घंटे के अंदर MCD और PWD विभाग के कर्मचारी कूड़े को उठाने का काम करेंगे.