केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा है कि यमुना को शुद्ध किए बिना गंगा सफाई का अभियान सफल नहीं हो सकता. इसलिए भले ही इस अभियान को गंगा मिशन का नाम दिया गया लेकिन यमुना को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा.
वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यमुना, गंगा की बड़ी बहन समान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने दोनों नदियों की सफाई की योजना बनाई है. इस अभियान को वैसे तो मिशन गंगा नाम दिया है लेकिन साथ में यमुना पर भी काम होगा. दोनों नदियों की सफाई से ही देश खुशहाल होगा.
उमा ने वृन्दावन में यमुना किनारे स्थित संत विजय कौशल महाराज के आश्रम में संवाददाताओं से कहा कि गंगा-यमुना शुद्धिकरण को लेकर सात जुलाई को दिल्ली में गंगा मंथन सम्मेलन बुलाया गया है. इसमें पर्यावरण प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, नदी-जल परियोजना विशेषज्ञ, कानूनविद्, एवं सभी संबंधित मंत्रालयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मंथन में जो सुझाव आएगा उस पर परियोजना बनाकर कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि देश की जीवनदायिनी नदियों को स्वच्छ करना हर देशवासी का धर्म है. इसलिए सरकार की इस मुहिम में आम आदमी को भी अपना अमूल्य सहयोग देना चाहिए क्योंकि समाज के सहयोग के बिना कोई भी सरकार इस प्रकार के अभियान में सफल नहीं हो सकती.