प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए अक्षय ऊर्जा के दोहन की वकालत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि शहर को और स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों को अपनी भूमिका के लिए संवेदनशील होना होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास पवन ऊर्जा के दोहन की क्षमता नहीं है और अक्षय ऊर्जा के संभावित विकल्प सौर और कचड़ा हैं.
दीक्षित गोल मार्केट में केंद्रीय सरकारी कर्मचारी आवास कल्याण समिति को ‘माई दिल्ली आई केयर फंड’ के तहत एक केडब्ल्यूपी सौर उर्जा प्रणाली देते हुए बोल रही थीं.