जयललिता की हेल्थ को लेकर सस्पेंस इतना बढ़ गया है कि इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को आदेश देना पड़ा है. मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को मंगलवार को कहा कि वो एक दिन के अंदर मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत को सारी कन्फ्यूजन दूर करे.
राज्य सरकार का वकील बुधवार को जयललिता की सेहत को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगा. हाई कोर्ट में एक सामाजिक कार्यकर्ता रामास्वामी ने जनहित याचिका दायर की थी और कोर्ट से कहा था कि तमिलनाडु के लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता का स्वास्थ्य कैसा है.
अपोलो अस्पताल ने 22 सितंबर को भर्ती किए जाने के बाद से रविवार को पहली बार बताया था कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का इंफेक्शन के लिए इलाज किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.