scorecardresearch
 

धर्मांतरण पर रुख साफ करे मोदी सरकार: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को देश में धर्मांतरण के मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को देश में धर्मांतरण के मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

Advertisement

AAP नेता ने इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'सबसे पहले सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. प्रधानमंत्री को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.'

सेंट स्टीफेंस कॉलेज में बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी विकास के वादों के साथ सत्ता में आई, लेकिन विकास से संबंधित कोई काम पिछले छह माह में नहीं हुआ.' केजरीवाल के मुताबिक, 'वे लव जिहाद, धर्मांतरण की बातें करते हैं और दिल्ली में, जहां पिछले 35 साल से कोई दंगा नहीं हुआ, उन्होंने इसे भड़काया. यदि बीजेपी ने पहले ही लोगों को बताया होता कि वे इस तरह की गतिविधियों में शामिल होंगे तो जनता फिर उस हिसाब से मतदान करती.'
(इनपुट IANS से)

Advertisement
Advertisement