scorecardresearch
 

सुनंदा केसः पुष्कर के बेटे शिव मेनन से होगी पूछताछ

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की गई. वसंत विहार पुलिस स्टेशन में उनसे करीब दो घंटे पूछताछ चली, अमर सिंह को सुनंदा और उनके पति शशि थरूर का करीबी दोस्ता माना जाता है. पुलिस अब सुनंदा के बेटे (पहले पति से) शिव मेनन से पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
सुनंदा केसः पुष्कर के बेटे शिव मेनन से होगी पूछताछ
सुनंदा केसः पुष्कर के बेटे शिव मेनन से होगी पूछताछ

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह से बुधवार को पूछताछ की गई. वसंत विहार पुलिस स्टेशन में उनसे करीब दो घंटे पूछताछ चली, अमर सिंह को सुनंदा और उनके पति शशि थरूर का करीबी दोस्त माना जाता है. पुलिस अब सुनंदा के बेटे (पहले पति से) शिव मेनन से पूछताछ करेगी.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पुलिस ने उन्हें रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस सूत्र के मुताबिक थरूर से फिर से पूछताछ की जा सकती है. वहीं अमर सिंह ने हाल में दावा किया था कि अपनी मौत से कुछ दिन पहले आईपीएल विवाद के बारे में सुनंदा ने उनसे बात की थी. सूत्रों ने बताया कि अमर से पूछा गया कि आईपीएल विवाद के बारे में सुनंदा ने उनसे क्या कहा था और कथित तौर पर शशि थरूर के बदले में दोष अपने ऊपर ले लेने के बारे में क्या कहा था?

पूर्व सपा नेता कहते रहे हैं कि वह थरूर परिवार के करीबी रहे हैं. उनसे दंपति के बीच संबंधों के बारे में भी पूछा गया और क्या सुनंदा ने थरूर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ कथित प्रेम प्रसंगों के बारे में भी चर्चा की थी. अमर सिंह ने कहा कि एसआईटी ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की लेकिन उन्होंने कोई भी विवरण देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'सच को छिपाने का कोई मतलब नहीं है जब हत्या का मामला सामने आ रहा है. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शशि थरूर का शुभेच्छु नहीं हूं या मैं उनपर किसी साजिश का आरोप लगा रहा हूं. आखिरकार वह मेरी अच्छी दोस्त के पति हैं. इसलिए किसी पर आरोप लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.'

Advertisement

अमर सिंह ने कहा, 'मैं सुनंदा के बारे में जो कुछ भी जानता था, उसे मैंने पुलिस को बता दिया है और अब मैं कुछ भी नहीं कहूंगा क्योंकि एसआईटी ने मामले का संग्यान लिया है.' दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने कहा कि अमर सिंह से एसआईटी ने पूछताछ की जब हाल में ही उन्होंने मीडिया से कहा था कि उनके पास मामले से संबंधित कुछ सूचना है.

Advertisement
Advertisement