हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार सुबह बादल फटने से तबाही मच गई. अचानक आए पानी के सैलाब में चार बसें बह गईं और लोगों को पानी के बहाव से बचने के लिए छतों पर जाना पड़ा. अब तक वहां पांच लोगों की मौत होने की खबर है.
मंडी में भारी तबाही
बादल फटने की यह घटना शनिवार सुबह लगभग 7 बजे हुई. मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने फोन पर बातचीत में बताया कि मंडी में बादल फटने से जान-माल काफी नुकसान हुआ है. धर्मपुर बाजार में काफी पानी भर गया है. बताया जा रहा है कि मंडी में बादल फटने से कई किलोमीटर तक सड़कें पानी में डूब गई हैं.
Jammu-Srinagar highway blocked due to a landslide in Kheri (Udhampur) earlier today. pic.twitter.com/8taqMxbuoX
— ANI (@ANI_news) August 8, 2015
जम्मू-श्रीनगर हाइवे लैंडस्लाइड के चलते बंद
पानी में बहे दो बाइक सवार
शुक्रवार को उत्तराखंड में बाइक से हरिद्वार जा रहे दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह सुरक्षित बचाया.