scorecardresearch
 

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से बड़ी तबाही, बस अड्डे में बही 5 बसें, 5 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार सुबह बादल फटने से तबाही मच गई. अचानक आए पानी के सैलाब में चार बसें बह गईं और लोगों को पानी के बहाव से बचने के लिए छतों पर जाना पड़ा. अब तक वहां पांच लोगों की मौत होने की खबर है.

Advertisement
X
Cloud Burst
Cloud Burst

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार सुबह बादल फटने से तबाही मच गई. अचानक आए पानी के सैलाब में चार बसें बह गईं और लोगों को पानी के बहाव से बचने के लिए छतों पर जाना पड़ा. अब तक वहां पांच लोगों की मौत होने की खबर है.

Advertisement

मंडी में भारी तबाही
बादल फटने की यह घटना शनिवार सुबह लगभग 7 बजे हुई. मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने फोन पर बातचीत में बताया कि मंडी में बादल फटने से जान-माल काफी नुकसान हुआ है. धर्मपुर बाजार में काफी पानी भर गया है. बताया जा रहा है कि मंडी में बादल फटने से कई किलोमीटर तक सड़कें पानी में डूब गई हैं.

जम्मू-श्रीनगर हाइवे लैंडस्लाइड के चलते बंद
खराब मौसम की मार जम्मू कश्मीर के लोग भी जेल रहे हैं. उधमपुर के खेरी में सुबह लैंडस्लाइड होने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया. हाइवे पर दोनों तरफ 700 से ज्यादा गाडि़यां फंसी हुई है और जम्मू से अमरनाथ जा रहे यात्र‍ियों को भी रोक दिया गया है.

 

पानी में बहे दो बाइक सवार
शुक्रवार को उत्तराखंड में बाइक से हरिद्वार जा रहे दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह सुरक्ष‍ित बचाया.

Advertisement
Advertisement