अधिकारियों ने कहा है कि धुएं और कोहरे के मिश्रण से जन्मा जानलेवा स्मॉग फिर से रूस की राजधानी मॉस्को में लौट आया है. यह स्मॉग मॉस्को में कई लोगों की जान ले चुका है.
मौसम की निगरानी करने वाले मासेकोमानिटरिंग के एलेक्सी पोपिकोव ने कहा कि रविवार की शुरूआत में वातावरण में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर सामान्य से पांच गुना अधिक था.
उन्होंने कहा कि सोमवार को हवाओं के कारण अधिकतर स्माग छितरा गया था. वनों में आग लगने के कारण उठी धुएं की काली चादर ने इस हफ्ते की शुरूआत में मास्को को अपने घेरे में ले लिया था. इसके कारण मृतकों की संख्या दोगुनी हो गयी था और हवाई अड्डों से कई विमानों ने उड़ान नहीं भरी.
आपात अधिकारियों ने कहा कि मास्को के बाहर दावानल के कारण रविवार की शुरूआत में मृतकों की संख्या 16 हो गयी थी. रूस में इस बार के मौसम में भीषण गर्मी पड़ रही है .