को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म पर सेमिनार
सीएम केजरीवाल गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म पर सेमिनार करने वाले हैं.
मुहिम को लगा 'शुरुआती' झटका
केंद्र के खिलाफ राज्यों को एकजुट करने की उनकी मुहिम शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है, क्योंकि CM अखिलेश यादव ने सेमिनार में शामिल होने से इनकार कर दिया है. नीतीश कुमार का कार्यक्रम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही जुड़ने का है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, मिजोरम और त्रिपुरा के सीएम के सेमिनार में आने की उम्मीद है.